एटा, नवम्बर 18 -- थाना निधौलीकलां में तैनात मुख्य आरक्षी की अचानक तबीयब खराब हो गई। इन्हे स्वास्थ्य केन्द्र से आगरा रेफर कर दिया। आगरा ले जाने से पहले ही उनकी मौत हो गई। पुलिस लाइन में सलामी दी और शव को घरवालों को सौंप दिया है। इटावा थाना सैफई के गांव उत्तमपुर निवासी करन सिंह (51) पुत्र मुकुट सिंह थाना निधौलीकलां में मुख्य आरक्षी पद पर तैनात थे। सोमवार रात को अचानक से हालत बिगड़ी। इन्हें पहले सीएचसी निधौली कलां लाया गया। चिकित्सक ने आगरा रेफर कर दिया। आगरा ले जाने से पहले की उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम गृह भेजा। पोस्टमार्टम गृह पहुंचे घरवालों ने बताया कि 15 जुलाई 1995 को सिपाही पद पर भर्ती हुए थे। शव को पुलिस लाइन लाया गया। पुलिस लाइंस में सलामी दी गई। एसएसपी श्याम नारायण सिंह, एएसपी अपराध योगेन्द्र सिंह, सीओ...