एटा, अगस्त 5 -- गांव चन्द्रभानपुर उर्फ नगला खरैटी में युवक की मौत के बाद हुए बवाल के मामले में आखिरकार एसओ निधौली कलां को हटा दिया गया। एसएसपी के पीआरओ जयंत कुमार मौर्या को थाना प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है। युवक की मौत के मामले में नामजद दोनों दरोगाओं को सस्पेंड कर दिया। परिवार के लोग सस्पेंड करने की मांग कर रहे थे। निधौली कलां क्षेत्र में सत्यवीर सिंह की मौत के बाद थाना प्रभारी राजकुमार सिंह को थाना से हटा दिया। उन्हें अब एएचटी का प्रभार दिया गया है। वहीं युवक की मौत के मामले में नामजद दरोगा सतीश कुमार और आसिफ अली को एसएसपी श्याम नारायण सिंह ने सस्पेंड कर दिया। घटना के बाद परिवार के लोगों ने दोनों दरागाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। इससे पहले एसएसपी ने दोनों को लाइन हाजिर किया था। इन दोनों दरोगाओं पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया...