शाहजहांपुर, फरवरी 22 -- एसपी पुलिस राजेश एस व सीडीओ डा. अपराजिता सिंह की अध्यक्षता में निगोही थाना में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें अधिकारियों ने जनशिकायतों को सुना। थाना समाधान दिवस में अधिकतर शिकायतें भूमि पैमाईश से संबंधित रही। जिनका संज्ञान लेते हुए सीडीओ ने नायब तहसीलदार जगत मोहन जोशी को निर्देशित किया कि वे शीघ्र समस्त शिकायतों का नियमानुसार निस्तारण कराएं। साथ ही निस्तारित शिकायतों की रिपोर्ट बनाकर उपलब्ध कराएं। सीडीओ बोली कि थाना दिवस से फरियादियों की उम्मीदें जुड़ी होती है, इसलिए उनको निराश होकर न जाना पड़े। पुलिस व राजस्व विभाग मिलकर समस्याओं का निस्तारण करे। थाना दिवस के उपरांत सीडीओ व एसपी ने समस्त पत्रावली एवं थाना परिसर का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी निगोही एवं जिला उद्यान अधिकारी पुनीत कुमार प...