श्रावस्ती, जुलाई 12 -- श्रावस्ती, संवाददाता। सभी थानों में शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें एसपी समेत अन्य अधिकारियों ने लोगों की शिकायत सुनी। अधिकारियों की ओर से प्राप्त 49 शिकायतों में से 15 शिकायतों का निस्तारण किया गया। पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने गिलौला थाने में आयोजित समाधान दिवस में लोगों की शिकायत सुनी। यहां चार राजस्व व एक पुलिस संबंधित कुल छह शिकायती पत्र प्राप्त हुए। जिसमें से एक का निस्तारण मौके पर किया गया। शेष शिकायतों के निस्तारण के लिए एसपी ने संबंधित को निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि समाधान दिवस में प्राप्त सभी शिकायतों का निस्तारण समय से किया जाय। इसी तरह अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चंद्र उत्तम ने सिरसिया थाने में लोगों की शिकायत सुनी। जिसमें पांच शिकायत प्राप्त हुई। जिसमें से दो का निस्तारण किया गया।...