श्रावस्ती, मार्च 8 -- श्रावस्ती, संवाददाता। सभी थानों में शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें डीएम व एसपी समेत अन्य अधिकारियों ने लोगों की शिकायत सुनी। इस दौरान कुल 33 शिकायती पत्र आए जिसमें तीन का निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी व पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया की अध्यक्षता में थाना सिरसिया में समाधान दिवस का आयोजन हुआ। जिसमें डीएम व एसपी ने शिकायतें सुनीं। जिलाधिकारी ने कहा कि समाधान दिवस में आने वाले फरियादियों की समस्या को गम्भीरता से सुने व समय से समाधान करें। वहीं एसपी ने कहा कि आने वाली प्रत्येक शिकायत को गंभीरता से लिया जाय। छोटी बड़ी सभी शिकायतों का समाधान प्राथमिकता से किया जाय। शिकायत का संज्ञान लेकर मौके पर जाकर प्रकरण की जांच कर कार्रवाई किया जाय। निस्तारण के बाद शिकायतकर्ता को सूचित भी किया जाय। स...