चतरा, अक्टूबर 6 -- प्रतापपुर, निज प्रतिनिधि। प्रतापपुर थाना परिसर में सोमवार को थाना दिवस का आयोजन किया गया। मौके पर पांच मामलों को ऑन द स्पॉट निपटारा किया गया। थाना प्रभारी कासिम अंसारी की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में क्षेत्र के चन्दरी गोविंदपुर, रामपुर, हुमाजांग, चरका कला, एघारा समेत कई गांवों से जमीन विवाद, पारिवारिक झगड़े, मारपीट और पैसा लेनदेन से जुड़े मामले आए। थाना प्रभारी ने दोनों पक्षों को बुलाकर आपसी समझौते के माध्यम से पांच मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन कराया। वहीं कुछ जटिल भूमि विवादों को कागजात जांच हेतु अंचल कार्यालय भेजा गया है। ऐसे महत्वपूर्ण व जन सरोकार से जुड़े आयोजन में अंचल कार्यालय की ओर से किसी भी अधिकारी अथवा कर्मचारी को उपस्थित न रहने से ग्रामीण नाराज दिखे। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक चतरा के निर्द...