बुलंदशहर, नवम्बर 8 -- शनिवार को समाधान दिवस पर जिलाधिकारी श्रुति व एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने समस्याएं सुनीं।शासन के निर्देशानुसार फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण करने के लिए शनिवार को जिले के सभी थानों पर समस्याओं को सुना गया। ककोड़ में आयोजित थाना समाधान दिवस में दोनों अफसरों ने प्रतिभाग करते हुए फरियादियों की समस्याओं को सुना। कुछ शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। अन्य फरियादियों की शिकायतों का समयबद्ध एवं वास्तविक त्वरित निस्तारण करने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। चार में से दो समस्याओं को मौके पर निराकरण किया गया। समाधान दिवस में तहसील प्रशासन समेत कोतवाली प्रभारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...