बस्ती, सितम्बर 14 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। जिले में शनिवार को सभी थानों पर समाधान दिवस का आयोजन किया गया। कोतवाली में आयोजित समाधान दिवस में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक महिला अचानक गश खाकर जमीन पर गिर पड़ी। हालांकि तत्काल महिला सिपाही ने मुंह पर पानी का छींटा मारकर होश में लाया। इसके बाद महिला हालत सामान्य हो गई। पुलिस के अनुसार एक घरेलू विवाद के प्रकरण में महिला शिकायत लेकर थाने आई थी। अचानक अचेत हो गई। तत्काल महिला सिपाहियों की मदद से होश में ले आया गया। समाधान दिवस में थानों पर राजस्व के प्रकरणों की भरमार रही। वाल्टरगंज थाने पर आयोजित थाना समाधान दिवस में सीओ सिटी सत्येन्द्र भूषण तिवारी ने शिकायतों को सुना। राजस्व से जुड़े प्रकरणों में संयुक्त टीम बनाकर निस्तारण का आदेश एसओ को दिया। गौर थाने पर छह मामले आए। सोनहा थाने पर आयोजित समाध...