लातेहार, जुलाई 24 -- चंदवा, प्रतिनिधि। चंदवा थाना परिसर में विशेष थाना दिवस कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को किया गया। कार्यक्रम में वरीय पदाधिकारी एसडीओ अजय कुमार रजक ने समस्याओं को लेकर आए फरियादियों की समस्याओं को सुना व विभागीय अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई को लेकर निर्देश भी दिया। इस दौरान चेतर पंचायत अंतर्गत सोंस बुलहु ग्राम निवासी दिनेश गंझू जमीन मापी एवं कागजात में त्रुटि सुधार को लेकर आवेदन दिया। पूर्वी पंचायत अंतर्गत कुसुमटोली निवासी सूर्य प्रकाश उरांव ने जमीन मापी, जमीरा पंचायत अंतर्गत चतरो निवासी प्रमोद व अभिमन्यु गंझू ने पारिवारिक बंटवारानामा को लेकर आवेदन किया। जिस पर एसडीओ ने तत्काल आवेदनों के निष्पादन को लेकर सीओ जय शंकर पाठक को निर्देशित किया। एसडीओ श्री रजक ने कहा कि थाना दिवस कार्यक्रम का उद्देश्य आम जनों के समस्याओं का सुल...