मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 13 -- कोतवाली में शनिवार को आयोजित थाना समाधान दिवस में मेरठ जोन के एडीजी भानु भास्कर पहुंचे। उन्होंने कोतवाली का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कोतवाली परिसर की सफाई व्यवस्था और प्रशासनिक कार्यों की स्थिति की समीक्षा की और पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कोतवाली में एडीजी भानु भास्कर के साथ एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत मौजूद रहे। एडीजी ने समाधान दिवस में नागरिकों से संबंधित समस्याओं के समाधान में तेजी लाने का भी निर्देश दिया। इस दौरान एडीजी भानु भास्कर ने कोतवाली में मुकदमों से संबंधित वाहनों के निस्तारण के लिए सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मामलों का जल्द निस्तारण किया जाए, ताकि वाहन मालिकों को परेशानी न हो। उन्होंने लूट के मामले में पुलिस की ओर से किए जा रहे प्रयासों की प्रगति भी पूछी...