हापुड़, सितम्बर 14 -- पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने कहा कि संपूर्ण थाना दिवस में आने वाली शिकायतों का गुणवत्ता के साथ निस्तारण किया जाए। इसमें किसी भी हाल में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जनपद के सभी थानों में शनिवार को थाना दिवस का आयोजन किया गया। हाफिजपुर थाने में पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह पहुंचे और संपूर्ण थाना दिवस में शिकायत सुनी। यहां एक शिकायत आई जिसका निस्तारण कर दिया गया। एसपी ने कहा कि थाने में आने वाली फरियादियों के साथ बेहतर व्यवहार कर उनकी समस्या का समाधान किया जाए। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देश के अनुसार गुणवक्ता से शिकायतों का निस्तारण करें। इसके अलावा उन्होंने थाना परिसर का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। थाने के अभिलेखों को पूरा करने, विवेचनाओं का समय से निस्तारण कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करन...