बुलंदशहर, नवम्बर 8 -- कोतवाली परसिर में पुलिस अधिकारियों ने फरियादियों की शिकायतों को सुना और कई शिकायतों का मौके पर समाधान कराया। साथ ही राजस्व संंबंधित शिकायतों के लिए प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम गठित की गई। खुर्जा कोतवाली में थाना दिवस लगाया गया। जिसमें एसपी देहात डा. तेजवीर सिंह और सीओ पूर्णिमा सिंह पहुंचीं। उन्होंने अपनी शिकायत लेकर पहुंचे फरियादियों की शिकायतों को सुना और उनको लेकर अधिकारियों से वार्ता करते हुए समाधान कराया। झगड़े संबंधित शिकायत पर तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए गए। थाना दिवस में सात शिकायतें आईं। जिनमें से तीन का निस्तारण करा दिया गया। इसके अलावा राजस्व संंबंधित शिकायतों के लिए संयुक्त टीम गठित की गईं और उन्हें फरियादियों के गांव जाकर समस्या का समाधान करने के लिए निर्देशित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...