चतरा, जनवरी 20 -- कान्हाचट्टी, प्रतिनिधि। एसपी सुमित अग्रवाल के निर्देश पर मंगलवार को राजपुर थाना में थाना दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें 6 मामले आए। सभी छ: मामलों का पुलिस पदाधिकारियों ने ऑन द स्पॉट निपटारा कर दिया। इसमें जमीन संबंधी एवं कुछ घरेलू विवाद से सबंधित मामले थे। थाना प्रभारी संदीप कुमार ने सभी मामलों का निष्पादन करते हुए लोगों से कहा की छोटी-मोटी समस्या या जमीन संबंधी मामले हो तो उसको आपस में बैठकर ही निपटारा करना सबसे बुद्धिमानी है। अगर मामला नहीं सलट रहा है तो आप कागजात के साथ अंचल और थाना में अपना आवेदन देकर मामले को सालटा सकते हैं। थाना दिवस पर आए ग्रामीणों ने कहा कि थाना दिवस से आम नागरिकों को बहुत सुविधा मिल रही है। छोटे-मोटे मामले थाना दिवस के अवसर पर सलटाए जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...