सुल्तानपुर, जुलाई 12 -- दोस्तपुर, संवाददाता। दोस्तपुर थाना परिसर में शनिवार को थाना दिवस का आयोजन उपजिलाधिकारी उत्तम तिवारी एवं क्षेत्राधिकारी विनय गौतम के नेतृत्व में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान कुल 20 शिकायतें प्राप्त हुईं। जिनमें से 5 मामलों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। उपजिलाधिकारी उत्तम तिवारी ने बताया कि प्राप्त सभी शिकायतें राजस्व से संबंधित थीं। विशेष रूप से नई बाजार, दोस्तपुर के एक मामले में एसडीएम, सीओ, थाना प्रभारी अनिरुद्ध सिंह के साथ कानूनगो एवं लेखपाल की संयुक्त टीम ने स्थल निरीक्षण कर जांच की। अधिकारियों ने शेष शिकायतों की गंभीरता से जांच कर समयबद्ध निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। थाना दिवस में प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के अलावा शिकायतकर्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...