आजमगढ़, दिसम्बर 29 -- अहरौला। क्षेत्र के कोतवालीपुर गांव निवासी मनभावती पत्नी स्व. जगदीश ने शनिवार को थाना दिवस पर गुहार लगायी थी। घर पहुंचने पर पड़ोसियो ने उसके उपर हमला कर दिया। पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसकी घरौदी की जमीन है। पड़ोसी उसकी भूमि पर कब्जा कर रहे हैं। 10 दिन पूर्व पीड़िता को विपक्षी मारे-पीटे थे। शनिवार को वह अहरौला थाना में थाना दिवस पर गुहार लगायी थी। एसडीएम ने त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए थे। पीड़िता थाना से घर पहुंची तो विपक्षी ने हमला कर कर दिया। वह रिश्तेदारी में रह कर रात बितायी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...