गढ़वा, जुलाई 19 -- केतार। थाना परिसर में शुक्रवार को बीडीओ सह सीओ प्रशांत कुमार की अध्यक्षता में जमीन संबंधी विवादों का निराकरण करने के लिए थाना दिवस का आयोजन किया गया। बैठक में थाना प्रभारी अरुण कुमार रवानी उपस्थित थे। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बीडीओ ने कहा कि गांव में जमीन संबंधी छोटे मामलों में होने वाले विवाद को समाप्त करने और लोगों को अनावश्यक रूप से अंचल व थाना का चक्कर लगाने से बचाने के लिए सरकार के द्वारा सभी प्रखंडों में थाना दिवस का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपनी जमीन संबंधी मामलों के लिए अधिक से अधिक आवेदन जमा करने की अपील की । बैठक में प्रखंड के विभिन्न गांवों से जमीन संबंधी विवाद के कुल सोलह आवेदन प्राप्त हुए। उनमें तीन मामलों का ऑन द स्पॉट समाधान किया गया। साथ ही बचे हुए आवेदनों का भी जांचोपरांत जल्द समा...