सिमडेगा, अप्रैल 17 -- बानो, प्रतिनिधि। थाना परिसर में बुधवार को थाना दिवस का आयोजन किया गया। मौके पर सीओ रवि भूषण प्रसाद, रामानुज प्रसाद वर्मा एवं थाना प्रभारी विकास कुमार उपस्थित थे। थाना दिवस पर जमीन विवाद से संबंधित कुल 19 मामले आए। सीओ द्वारा सभी मामलों की सुनवाई करते हुए छह मामलों का निष्पादन किया गया। बाकी तेरह मामलों की सुनवाई अगली तिथि पर किए जाने की बात हुई। सीओ ने कहा कि थाना दिवस के आयोजन से ग्रामीण जनता को काफी लाभ हो रहा है। थाना दिवस पर मामले की सुनवाई से लोगों की आर्थिक बचत एवं अन्य परेशानियों से काफी राहत मिल रही है। कार्यक्रम को सफल बनाने में अंचल के सीआई विल्सन केरकेट्टा, कर्मचारी शैलेश डुंगडुंग, मिथिलेश गुप्ता, अंचल अमीन अंतो कुमार आदि का सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...