सिमडेगा, जुलाई 3 -- बानो, प्रतिनिधि। थाना परिसर में बुधवार को थाना दिवस का आयोजन किया गया। थाना दिवस के मौके पर सीओ रविभूषण प्रसाद उपस्थित थे। मौके पर जमीन से संबंधित दस मामले आए। सुनवाई के दौरान सीओ ने कहा कि थाना दिवस पर पारिवारिक जमीन विवाद के मामले काफी आ रहे है। जिसमें पैतृक जमीन को बंटवारा नहीं होने एवं खतियान में नाम सुधार नहीं होने से संबंधित कई मामले आए। उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों की बातों को सुनकर सुलहनीय मामले के आधार पर सहमति बनाते हुए कई मामलों का निष्पादन गया। सुनवाई के दौरान सीआई विल्सन केरकेट्टा, कर्मचारी शैलेश डुंगडुंग, चंद्रशेखर उरांव, एएसआई विनय कुमार, पीएलवी अशोक कुमार तिवारी, शेख मुस्तकीम सहित कई लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...