कोडरमा, जनवरी 9 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। उपायुक्त ऋतुराज के निर्देशानुसार जिले में भूमि विवाद से संबंधित मामलों के त्वरित एवं प्रभावी निष्पादन के उद्देश्य से सभी अंचल कार्यालयों में नियमित रूप से थाना दिवस का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में चंदवारा, कोडरमा, मरकच्चो एवं डोमचांच थाना क्षेत्रों में थाना दिवस आयोजित किया गया। थाना दिवस के दौरान भूमि विवाद सहित अन्य लंबित मामलों पर विस्तार से चर्चा की गई तथा प्राप्त आवेदनों के आधार पर कई मामलों का समाधान किया गया। इस अवसर पर थाना एवं अंचल स्तर के पदाधिकारियों ने आपसी समन्वय स्थापित करते हुए संयुक्त रूप से मामलों का निष्पादन किया। प्रशासन ने बताया कि थाना दिवस के माध्यम से आम नागरिकों की समस्याओं का स्थानीय स्तर पर त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जा रहा है, जिससे अनावश्यक विवादों एवं लंबित मा...