बोकारो, मई 22 -- कसमार, प्रतिनिधि । कसमार अंचल कार्यालय में गुरुवार को थाना दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान कसमार सीओ प्रवीण कुमार एवं थाना प्रभारी भजन लाल महतो मुख्य रूप से मौजूद थे। इस अवसर पर कसमार प्रखंड के अलग अलग कई गांव से ग्रामीण जमीन से जुड़े विवाद के निपटारे के लिए पहुंचे थे। थाना दिवस में मधुकरपुर में संजय स्वर्णकार एवं प्रकाश सोनी के बीच प्लॉट संख्या 1000 में 50 डिसमिल रकवा पर लंबे समय से चल रहे जमीन विवाद का निपटारा किया गया, वहीं बरईकला निवासी अनंत कुमार झा की जमीन पर चल रहे विवाद का भी निपटारा किया गया। इस दौरान सीओ प्रवीण कुमार ने बताया कि अक्सर जमीन से जुड़े मुद्दे व मामले को लेकर वादी एवं प्रतिवादी कसमार थाना पहुंचते हैं, जिसे सुलझाने के लिए अंचल कार्यालय को हस्तक्षेप करना पड़ता है। इसलिए हर सप्ताह प्रशासन की ओर से मंगलवार...