कोडरमा, दिसम्बर 5 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। थाना दिवस के अवसर पर तिलैया और कोडरमा थाने में सीओ की अगुवाई में बैठक आयोजित की गई, जिसमें भूमि विवाद से संबंधित मामलों की सुनवाई की गई। सीओ रविभूषण प्रसाद ने बताया कि दोनों थानों में अलग-अलग बैठकों के माध्यम से कुल आठ मामलों की सुनवाई की गई। उन्होंने कहा कि तिलैया थाने में चार और कोडरमा थाने में चार मामलों पर चर्चा हुई। इन मामलों में भूमि से संबंधित विवाद, मापी से जुड़े मुद्दे, रकबा और दखल से संबंधित शिकायतें शामिल थीं। उन्होंने बताया कि इन मामलों की गहन छानबीन के लिए आगामी सुनवाई की तिथियाँ तय की गई हैं। 10 दिसंबर को कोडरमा थाने में और 16 दिसंबर को तिलैया थाने में सुनवाई आयोजित की जाएगी। सीओ ने यह भी बताया कि भूदान से जुड़े विवादों की जांच के लिए संबंधित कर्मचारी और सीआई को निर्देशित किया गय...