साहिबगंज, अगस्त 30 -- उधवा। राधानगर थाना परिसर में शनिवार को थाना दिवस बीडीओ सह सीओ जयंत कुमार तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।इस दौरान उधवा अंचल के अधीन कई जमीन विवाद की सुनवाई हुई। जिसमें उधवा मौजा एवं रामपुर मौजा के दो अलग-अलग जमीन विवाद पर दोनों पक्षों से बारी-बारी कर बयान सुना गया।साथ ही सभी पक्षों को जमीन संबंधित कागजात के अवलोकन के बाद सुनवाई हुई।सीओ सह बीडीओ जयंत कुमार तिवारी ने बताया कि उधवा मौजा के जमीन विवाद को गांव में पंचायती कर निष्पादन करने का जिम्मा संबंधित पंचायत के मुखिया और पंचायत समिति सदस्य को दिया गया। वहीं रामपुर मौजा में एक पक्ष का कहना है कि कोर्ट के आदेश पर विवादित जमीन पर मकान बनाया है।सीओ ने उभय पक्षों से आवेदन मांगा गया। आवेदन के आधार पर वरीय पदाधिकारी के दिशा-निर्देश के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात...