चतरा, जुलाई 29 -- इटखोरी, प्रतिनिधि। इटखोरी थाना परिसर में सोमवार को थाना दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में चतरा एसपी सुमित अग्रवाल भी मौजूद थे। थाना दिवस का संचालन थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह ने किया। इस मौके पर अंचल अधिकारी सविता सहित राजस्व विभाग से जुड़े कर्मचारी उपस्थित थे। थाना दिवस में प्रखंड के सभी क्षेत्रों से काफी संख्या में फरियादी पहुंचे थे। बारी-बारी से लोगों ने अपनी समस्याओं को एसपी के समक्ष रखा। इस दौरान सबसे ज्यादा भूमि विवाद से जुड़े मामले आए। वहीं साइबर क्राइम के भी कई मामले थाना दिवस में आए। लोगो की फरियाद सुनने के बाद एसपी सुमित अग्रवाल ने पांच मामलों का निष्पादन ऑन द स्पोर्ट किया। वहीं जांच पड़ताल वाले मामलों में तेजी लाते हुए उसका त्वरित समाधान करने का निर्देश थाना प्रभारी को दिया। एसपी ने कहा कि लोग अप...