लोहरदगा, जुलाई 17 -- सेन्हा, प्रतिनिधि।लोहरदगा के सेन्हा थाना परिसर में अंचलाधिकारी मुदस्सर नजर मंसूरी की अध्यक्षता में थाना दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें सेन्हा अंचल क्षेत्र में जमीन से सम्बन्धित विवादों को लेकर कार्रवाई के लिए थाने में दिए गए आवेदनों का निबटारा किया गया। चौकनी,गढ़गांव सेमर टोली,सेन्हा,सेरेंगहातु और भड़गांव के ग्रामीणों द्वारा थाना में आवेदन देकर जमीन से सम्बंधित विवादों को सुलझाने के लिए न्याय की फरियाद की गई थी। अंचलाधिकारी ने दोनों पक्षों के सामने सभी विवादित मामलों का निपटारा किया। सीओ ने कहा कि सप्ताह में प्रत्येक बुधवार को जमीन सम्बंधित मामलों का निपटारा करने के लिए थाना दिवस आयोजित किया जाता है।थाना दिवस पर जमीन से सम्बंधित छोटे मोटे मामलों का अंचल के माध्यम से त्वरित निपटारा किया जाता है। जिसे ग्रामीणों को ...