गोपालगंज, अप्रैल 27 -- कुचायकोट। एक संवाददाता राज्य सरकार ने भूमि विवादों के त्वरित समाधान के उद्देश्य से थाना दिवस की शुरुआत की थी। जिले के कुचायकोट अंचल में इसके मिश्रित परिणाम देखने को मिल रहे हैं। बीते 10 महीनों में कुल 38 थाना दिवसों के दौरान 333 मामलों में से 286 का समाधान किया गया, जबकि शेष अब भी लंबित हैं। सरकार के निर्देशानुसार हर शनिवार को अंचल कार्यालय से जुड़े थानों में अवकाश के बावजूद थाना दिवस का आयोजन किया जा रहा है। इसमें सीओ, राजस्व कर्मचारी और थाना प्रभारी की संयुक्त उपस्थिति में जमीन से जुड़े विवादों की सुनवाई की जाती है। नोटिस के माध्यम से दोनों पक्षों को बुलाकर आपसी सहमति से विवाद निपटाने का प्रयास होता है। गोपालपुर में 158 में से 152 मामलों का हुआ निष्पादन गोपालपुर थाना क्षेत्र में जुलाई से अप्रैल के बीच कुल 158 आवेद...