चतरा, नवम्बर 5 -- कान्हाचट्टी, प्रतिनिधि। राजपुर थाना में मंगलवार को थाना दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें 10 मामलों का निपटारा हुआ। थाना दिवस पर जमीन संबंधी एवं कुछ घरेलू विवाद से संबंधित मामले आये थे। जिसको सी ओ मनोज गोप और थाना प्रभारी संदीप कुमार ने सभी मामलों का निष्पादन कर दिया। इस संबंध में अंचल अधिकारी एवं थाना प्रभारी ने लोगों को समझाते हुए कहा की छोटी-मोटी समस्या या जमीन संबंधी मामले हो उसको आपस में बैठकर ही निपटारा करना सबसे बुद्धिमानी है। अगर आप लोगों से जब यह मामला नहीं सलट रहा है तो आप कागजात के साथ अंचल और थाना में अपना आवेदन देकर मामले को सालटा सकते हैं। इस अवसर पर काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। ग्रामीणों ने कहा कि थाना दिवस से आम नागरिकों को बहुत सुविधा मिल रह है। छोटे-मोटे मामले थाना दिवस के अवसर पर सलटाए जा रहे हैं।

ह...