मेरठ, अक्टूबर 12 -- रोहटा। डीआईजी कलानिधि नैथानी ने शनिवार को थाना दिवस पर रोहटा थाने में फरियादियों की समस्याएं सुनी और उनका मौके पर निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने थाना दिवस का शिकायत रजिस्टर तक पूर्ण नहीं होने और पूर्व की लंबित शिकायतों के समय पर निपटारा नहीं होने पर थाना प्रभारी सहित समस्त स्टाफ को जमकर लताड़ लगाई। डीआईजी ने थाना प्रभारी अनुराग सिंह एक सप्ताह का अल्टीमेटम देते हुए सभी रजिस्टर पूर्ण करने और लंबित शिकायतों का निपटारा करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने थाने का बैरक, कंप्यूटर कक्ष, मिशन शक्ति केंद्र, क्राइम कार्यालय निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि महिला मामलों में त्वरित कार्रवाई, समयबद्ध काउंसिलिंग और संवेदनशीलता सुनिश्चित की जाए। प्रत्येक प्रकरण का तत्काल निपटारा किया जाए। डीआईजी ने कहा कि मिशन शक्ति...