शाहजहांपुर, मई 24 -- सिंधौली, संवाददाता। एडीएम साहब थाना और तहसील का चक्कर लगाते लगाते हम लोग थक गए, आज पट्टे की जमीन पर कब्जा मिल गया... कहते है कि भगवान के घर में देर है, लेकिन अंधेर नहीं। यह शब्द सिंधौली थाना में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों ने एडीएम वित्त अरविंद कुमार से बयां किए। उक्त शब्द ग्राम बारापुर के चार पट्टाधारकों में रामवतार, कल्लू, रामबती, गदामु ने कहे, उनकी जमीन को एक दबंग 10 सालों से गुंडई के बल पर जोत वो रहा था। जब उनकी जमीन कब्जामुक्त हुई तो उन्होंने डीएम व एडीएम का धन्यवाद बोला। बता दें कि सिंधौली सम्पूर्ण थाना दिवस में एडीएम वित्त के समक्ष उक्त पट्टाधारकों ने आकर न्याय की गुहार लगाई थी, जिसके बाद खुद एडीएम द्वारा मौके पर जाकर लेखपाल से जमीन की पैमाईश कराई और अवैध कब्जे की हटवाने और ट्रैक्टर बुलाकर को उनक...