खगडि़या, जून 30 -- अलौली, एक प्रतिनिधि। थाना जनता दरबार में भूमि विवाद का निष्पादन काफी धीमी गति से चल रहा है। पिछले दो सप्ताह में मात्र दो मामले का ही निष्पादन हो पाया। आशय की जानकारी थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने देते हुए बताया कि 21 एवं 26 जून को जनता दरबार में सात लंबित मामले थे। दो नया आवेदन प्राप्त हुआ। मात्र दो का ही निष्पादन हो पाया। माह के अंत मे सात मामले लंबित रह गये। बताया जाता है कि थाना जनता दरबार में आवेदन नहीं आने का मुख्य कारण है कि इसका निष्पादन समय से नहीं हो पाता है। वादी प्रतिवादी को परेषानी बढ़ती ही है। वही ग्राम कचहरी प्रति सप्ताह पांच छह मामले का निष्पादन सौहार्दपूण बातावरण में करते है। आवष्यकता है ग्राम कचहरी को मजबूती देने का। कचहरी संघ के अध्क्ष श्रवण शर्मा ने बताया कि ग्राम कचहरी को प्रशासन का सहयोग नहीं मिल रहा है...