संभल, फरवरी 16 -- थाना क्षेत्र के एक गांव से दो किशोरियों के एक साथ लापता होने का मामला सामने आया है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार दोनों किशोरियां अलग-अलग बिरादरी से थीं और पिछले कुछ दिनों से एक-दूसरे के संपर्क में थीं। तीन दिन पहले, दोनों अपने-अपने परिवारों को गुन्नौर के बुद्ध बाजार में खरीदारी करने जाने की बात कहकर घर से निकलीं, लेकिन शाम तक वापस नहीं लौटीं। परिजनों ने काफी तलाश की, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला। जब परिवार को कोई जानकारी नहीं मिली, तो उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस टीमें किशोरियों की तलाश में जुटी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...