चतरा, दिसम्बर 18 -- लावालौंग, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरी की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है, जिससे ग्रामीणों में भय और आक्रोश का माहौल है। क्षेत्र के विभिन्न गांवों में चोरों द्वारा बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। कहीं घरों में चोरी तो कहीं वाहनों के टायर, बैटरी, सोलर प्लेट, दरवाजे और मचान के नीचे बंधे पशुओं की चोरी कर ली जा रही है। बीते दो दिन पूर्व कटिया पंचायत के कर्मा गांव में करीब दो लाख रुपये मूल्य की भीषण चोरी की घटना से क्षेत्र में दहशत और बढ़ गई। बुधवार की रात चोरों ने प्रमोद रविदास के घर से दो बकरियां, लखन वर्मा के घर से एक बकरी तथा मुंगेश्वर वर्मा के घर से भी एक बकरी चोरी कर ली। बताया जाता है कि चोर बकरियों को बोलेरो वाहन में लादकर कुंदा की ओर फरार हो रहे थे। इस दौरान गांव के कुछ लोगों ने वाहन को जा...