भागलपुर, दिसम्बर 9 -- कार्यालय संवाददाता भागलपुर। पुलिस मुख्यालय ने राज्यभर के सभी थाना क्षेत्रों में दूसरे राज्यों के अवैध तरीके से रह रहे लोगों, अवैध प्रवासियों पर नकेल कसने के लिए रणनीति तैयार की है। मुख्यालय ने सभी जिला पुलिस के पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिया है कि वे अपने-अपने थाना क्षेत्रों में बाहर से आए लोगों, संदिग्ध व्यक्तियों और आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों की पहचान कर उनकी विस्तृत सूची तैयार करें। उनका सत्यापन सुनिश्चित करें। क्रॉस चेक करने के बाद कार्रवाई करने का भी आदेश दिया है। इस तरह के मामले की जांच-पड़ताल भी थाना स्तर पर शुरू कर दी गई है। ग्रामीण इलाकों में चौकीदार को लगाया जा रहा है। अममून सभी जिलों में हजारों की संख्या में ऐसे लोग हैं जो किराए पर रह रहे हैं। लेकिन पुलिस के पास उनका कोई रिकॉर्ड नहीं है। साथ ही ऐसे लोगों के...