जहानाबाद, सितम्बर 15 -- कुर्था, एक संवाददाता। कुर्था थाना में नए थानाध्यक्ष के रूप में समीर कुमार ने सोमवार को पदभार ग्रहण किया। श्री कुमार इससे पहले अरवल थाना में जेएसआई के पद पर कार्यरत थे। योगदान के बाद उन्होंने थाना में कार्यरत पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों से परिचय प्राप्त किया तथा क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति की जानकारी ली। थानाध्यक्ष ने कहा कि जनता के विश्वास पर खरा उतरने का काम करेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि क्षेत्र में अपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने, असामाजिक तत्वों, अपराधियों एवं शराब माफियाओं पर नकेल कसना, थाना क्षेत्र में विधि व्यवस्था व शांति व्यवस्था बहाल रहे, यह उनकी पहली प्राथमिकता होगी। इसके लिए पुलिस और पब्लिक के बीच अच्छा संबंध स्थापित करना जरूरी होगा। आमलोगों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसका भी ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने क...