चतरा, दिसम्बर 27 -- प्रतापपुर, निज प्रतिनिधि। प्रतापपुर थाना क्षेत्र के जाफरडीह में 25 दिसम्बर की रात में हसीबुर्रहमान के पुत्र बबन अहमद के घर से लाखों का जेवरात चोरी होने को लेकर उसके भाई रागीब अहमद ने प्रतापपुर थाना में लिखित आवेदन देकर अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। प्रतापपुर थाना पुलिस मामले को दर्ज करते हुए चोरों की तलाश शुरू कर दिया गया है। पुलिस जेवर चोरी होने के मामले को गंभीरता से लेते हुए तफ्तीश शुरु कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...