चतरा, दिसम्बर 26 -- प्रतापपुर, निज प्रतिनिधि। प्रतापपुर थाना क्षेत्र के जाफरडीह गांव निवासी बबन खान के घर में रखा लाखों रुपए के जेवरात की चोरी कर ली गई है। इस संबंध में पीड़ित परिवार की ओर से प्रतापपुर थाना में आवेदन दिया गया है। इस संबंध में बबन खान के भाई रागीब अहमद ने बताया कि गुरुवार को शाम में मेरे घर पर कोई नहीं था, भाभी अपने मायके चली गई थी, और मां कोठी चली गई थी। हम भी लगभग सात बजे घर बन्द कर पास में अपने रिश्तेदार मौसी के घर सोने चले गए थे। रात में घर में अज्ञात लोगों के द्वारा घर का ताला तोड़ कर घर में घुसकर आलमिरा में रखा सारा जेवर लेकर चला गया। सुबह हुआ तो हमारे घर के पास भारती परिवार के एक व्यक्ति ने आकर बताया कि घर का ताला और दरवाजा खुला हुआ है जब घर पर गया तो देखा घर में सारा समान बिखरा हुआ है, और आलमिरा खुला है और समान सब इध...