चतरा, दिसम्बर 30 -- चतरा संवादददाता नववर्ष के अवसर पर शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से एसपी सुमित कुमार अग्रवाल के निर्देशानुसार जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत सार्वजनिक स्थलों पर अड्डेबाजी करने वालों पर कार्रवाई की गयी। वहीं थाना क्षेत्रों में विभिन्न स्थानों पर वाहन जांच अभियान भी चलाया जा रहा है, विशेष रूप से शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कड़ी नजर रखी गई तथा ब्रेथ एनालाइज़र के माध्यम से जांच की जा रही है। इसी क्रम मे चतरा पुलिस के द्वारा शहरी क्षेत्र विभिन्न स्थानो पर चल रहे अड्डाबजी के विरूद्ध छापामारी करते हुए अड्डेबाजी करने वाले लोगो को थाना लाकर आवश्यक पूछताछ करते हुए भविष्य के लिए हिदायत देते हुए पीआर0 बॉन्ड के आधार पर मुक्त करते हुए उनके परिजनो को सौपा गय...