मुंगेर, दिसम्बर 10 -- मुंगेर, निज संवाददाता। पूरबसराय थानान्तर्गत दिलावरपुर कालीताजिया के समीप आईटीसी कम्पनी के सिगरेट उत्पाद गोल्ड फ्लैक और विल्स के नकली उत्पाद का फर्जी कारखाना कई दिनों से संचालित था, लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लग पाई थी। सिगरेट बनाने वाली कम्पनी आईटीसी दिल्ली के अधिकारियों को गुप्त सूचना मिली थी कि मुंगेर में आईटीसी के प्रोडक्ट का नकली उत्पाद तैयार हो रहा है। पुख्ता सूचना पर आईटीसी दिल्ली के टीम लीडर मो.शाकिर अली के नेतृत्व में टीम सोमवार की शाम मुंगेर पहुंची थी। तत्पश्चात वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर गठित टीम में शामिल जिला आसूचना इकाई और पूरबसराय थाना की पुलिस के साथ आईटीसी दिल्ली की टीम ने दिलावरपुर कालीताजिया में मो. हयात पिता जसीमुद्दीन के घर पर दबिश दी। इस दौरान नकली सिगरेट का एक पैकेट बेचने वाले मो.आम...