सहारनपुर, जून 15 -- नागल। तांत्रिक क्रिया से एक दिन में रकम को 10 गुना करने का झांसा देकर दो वर्ष पूर्व चार लाख रुपये ठगने के मामले में शनिवार को पीड़ित ने पत्नी सहित आरोपी की कार के आगे लेटकर थाने के बाहर हाईवोल्टेज ड्रामा करते हुए इंसाफ की मांग की। पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले गई। बाद में किसी बात पर सहमति बनने के बाद दोनों पक्षों को छोड़ दिया। एक सप्ताह पूर्व भगवानपुर के बिनारसी निवासी नवाब ने सलेमपुर निवासी एक व्यक्ति पर तांत्रिक क्रिया से एक दिन में रकम को 10 गुना करने का झांसा देकर चार लाख रुपये ठगने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी थी। शनिवार को पुलिस ने दोनों पक्षों को समझौते के लिए बुलाया था। समझौता नहीं होने पर जब आरोपी अपनी कार में बैठकर जाने लगा तभी पीड़ित नवाब ने अपनी पत्नी सहित आरोपी की कार के आगे लेट गया। थाने के गेट पर...