आदित्यपुर, अगस्त 16 -- सरायकेला- खरसावां जिला के आरआईटी थाना से सटे जागृति मैदान से सब इंस्पेक्टर अरुण सिंह (58) लगभग का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार अरुण सिंह का शव मैदान के उत्तरी छोर पर स्थित मुर्गा दुकान के पीछे से शव बरामद किया गया है। वे रांची से यहां मालखाना का चार्ज देने आए थे। बताया जाता है कि अरुण सिंह पूर्व में आरआईटी थाने में ही पदस्थापित थे और अगले साल सेवानिवृत होने वाले थे। शनिवार सुबह स्थानीय लोगों ने मुर्गा दुकान के पीछे उनका शव होने की सूचना दी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...