पूर्णिया, जुलाई 16 -- भवानीपुर, एक संवाददाता। भवानीपुर नगर पंचायत के सभी वार्डों से प्रतिदिन उठाये जाने वाले कचरा को भवानीपुर थाना के पीछे मुख्य सड़क के बगल में डंप किया जा रहा है । इतना ही नहीं कचरा फेंकने वाले कर्मचारी कचरा को आधे सड़क पर फेंक दी रहे हैं जिस वजह से इस सड़क से गुजरनेवाले वाहनों को भी कठिनाई हो रही है। इससे उठनेवाली दुर्गंध से इस सड़क से लोगों का चलना भी दूभर बना हुआ है। भवानीपुर से सोरकाही के रास्ते बीकोठी एवं बिहारीगंज जानेवाली मुख्य सड़क के किनारे खुले में कचरा डंप करने से इस समय बीमारियों का खतरा बढ़ता जा रहा है। वहीं थाना के पीछे बड़ी मात्रा कचरा जमा रहने से थाना में कार्यरत पुलिस को भी परेशानी हो रही है। सोरकही गांव निवासी धर्मचंद यादव, तरुण कुमार, नगर पंचायत भवानीपुर निवासी डॉ. विजय भगत, उदय भगत, आयुष कुमार, राकेश पंडित,...