बक्सर, अक्टूबर 8 -- पेज तीन के लिए --- बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। टाउन थाना से महज सौ मीटर की दूरी पर स्थित जवाहर मध्य विद्यालय में चोरी की घटना हो गई। इस संबंध में प्रधानाध्यापक ने टाउन थाना में मुकदमा दर्ज कराया है। जवाहर मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजय कुमार गुप्ता ने अपने आवेदन में कहा है कि दशहरे की छुट्टी के बाद जब स्कूल खोला गया तो वर्ग कक्षा पांच की दीवार टूटी मिली। वहीं अंदर लगे 19 पंखे, स्मार्ट क्लास के सारे सामान और बल्ब वगैरह गायब थे। प्रधानाध्यापक के मुताबिक इस स्कूल में पहले भी चोरी की घटना हो चुकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...