बेगुसराय, नवम्बर 18 -- चेरियाबरियारपुर। थाना का निजी चालक का सरकारी वर्दी पहना हुआ तस्वीर तेजी से वायरल हो रहा है। तेजी से वायरल हो रहा वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि चेरिया बरियापुर थाना में कार्यरत प्राइवेट ड्राइवर सरकारी वर्दी पहने हुए है। साथ ही सरकारी हथियार अपने कंधे पर टांगे हुए है। हालांकि हिन्दुस्तान इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। हालांकि थाना के एक निजी वाहन के चालक का सरकारी वर्दी पहने व अपने कंधे पर सरकारी हथियार लटकाने वाला वीडियो वायरल होगा तो पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठना तो लाजिमी है। वीडियो देख लोग सवाल दर सवाल कर रहे हैं कि आखिरकार थाने का यह निजी चालक को सरकारी वर्दी पहनने व सरकारी हथियार लटकाने के पीछे किस पुलिस अधिकारी का उसे समर्थन प्राप्त है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह तस्वीर थाने में निजी तौर पर ...