धनबाद, मई 13 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता टेंडर मैनेज करने को लेकर हमेशा चर्चा में रहनेवाले भवन प्रमंडल में इस बार भी नया मामला सामने आया है। धनबाद थाने की जगह भवन प्रमंडल कार्यालय को छुट्टी के दिन खोलकर 53 योजनाओं के लिए टेंडर पेपर बिका। टेंडर मैनेज का खेल भी खुलेआम चला। सबकुछ मैनेज तरीके से किया गया। भवन प्रमंडल ने 53 योजनाओं के लिए टेंडर निकाला था। 10 मई को टेंडर पेपर मिलने की जगह धनबाद थाने में रखी गई थी। विभाग ने सरकारी भवनों की मरम्मत समेत अन्य विकास योजनाओं के लिए टेंडर निकाला था। सोमवार को भवन प्रमंडल कार्यालय में सुबह से चहल-पहल थी। संवेदक विभाग आकर अपना पेपर खरीद रहे थे। कहीं कोई हो हंगामा नहीं, सबकुछ मैनेज रहा। सभी योजनाएं 5-38 लाख रुपए तक की है। इसमें आईटीआई कॉलेज, बाघमारा कॉलेज, पशुपालन विभाग कार्यालय समेत अन्य शामिल हैं। हालां...