मुरादाबाद, अगस्त 18 -- कांठ। थाना कांठ पुलिस ने सीईआई.आर पोर्टल की मदद से 5 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद कर उनके असल स्वामियों के सुपुर्द कर दिया। बरामद मोबाइल प्रहलाद पुत्र नन्हे निवासी ग्राम हिरनपुरा थाना स्योहारा जिला बिजनौर, मयंक चौहान पुत्र उदयराज सिंह निवासी ग्राम डुडैला थाना कांठ जनपद मुरादाबाद, विपिन कुमार पुत्र वीरेंद्र पाल सिंह निवासी ग्राम रायपुर खुर्द थाना कांठ जनपद मुरादाबाद, सलोनी पुत्री प्रवेश कुमार निवासी ग्राम सिढियावाली थाना नूरपुर जिला बिजनौर तथा अरमान अंसारी पुत्र साजिद अली निवासी मोहल्ला जुम्मे का बाजार ऊमरी कलां थाना कांठ जनपद मुरादाबाद के हैं। पुलिस की इस कार्रवाई से मोबाइल स्वामियों के चेहरे खिल उठे और उन्होंने थाना पुलिस का आभार जताया। फोटो कांठ 3 लोगों को उनके गुमशुदा मोबाईल सौंपती पुलिस

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...