गिरडीह, सितम्बर 14 -- गावां। डबल मर्डर केस के आरोपी श्रीकांत चौधरी की थाना कस्टडी में हुई संदिग्ध मौत ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। पुलिस का दावा है कि आरोपी ने फांसी लगाकर आत्महत्या की, लेकिन ग्रामीणों व परिजनों का कहना है कि पूरा मामला संदिग्ध है। उन्होंने निष्पक्ष जांच की मांग की है। बता दें कि बीते मंगलवार शाम गावां थानेदार अभिषेक कुमार सिंह श्रीकांत को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आरोपी के गले में गहरा कट का निशान था, जहां से लगातार खून बह रहा था। गावां सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद श्रीकांत की गंभीर स्थिति को देखते उसे गिरिडीह सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां आईसीयू इलाज शुरू होते उसने दम तोड़ दिया और डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसकी मौत के बाद गिरिडीह में मीड...