मुजफ्फरपुर, सितम्बर 23 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। अहियापुर थाने पर पुलिस कर्मियों से घुले-मिले युवक ने ही अहियापुर थानाध्यक्ष का सरकारी मोबाइल फोन चुराया था। वह लगभग हर दिन थाने पर आता था। आरोपित अहियापुर थाना क्षेत्र के जियालाल चौक के पास रहने वाले केदार कुमार से चार और फोन मिले हैं। पुलिस को शक है कि वे सभी चोरी के ही होंगे। इसकी जांच की जा रही है। पुलिस के समक्ष उसने खुद को किशोर होने का दावा किया। सोमवार को उसे प्रभारी सीजेएम के कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट के समक्ष उसने अपनी उम्र से संबंधित प्रमाण पेश नहीं किया। कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। बता दें कि 15 अगस्त को सिरिस्ता में थानाध्यक्ष ने सरकारी फोन को चार्जिंग में लगाया था। झंडारोहण के अवसर पर जब थाना परिसर में काफी भीड़ थी। इसी बीच उसने मोबाइल उड़ा लिया।

हिंदी हिन्दुस...