सुल्तानपुर, सितम्बर 22 -- गोसाईगंज,संवाददाता। जयसिंहपुर कोतवाली से और पुलिस बूथ के बीच बगियागांव बाजार में धर्म परिवर्तन का खेल चलता रहा और पुलिस को भनक भी नहीं लगी। हिन्दू संगठनों के हस्तक्षेप के बाद आरोपी पकड़ा गया। सोमवार को आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहां से उसको जेल भेज दिया गया। जयसिंहपुर पुलिस को अहिबरनपुर गांव के सुरेंद्र यादव ने तहरीर बताया था कि उन्हें और उनके कुछ साथियों को गोपनीय सूचना मिली कि रविवार दोपहर करीब दो बजे बरौंसा रोड पर बगियागांव बाजार में दुकानदार तुलसीराम दुकान में कुछ गरीब महिलाओं और पुरुषों को अंधविश्वास में तरह तरह के लालच और बीमारी ठीक करने की आड़ में धर्म परिवर्तन करा रहा है। जब मामले की शिकायत करने वाले और उनके साथ के लोग पहुंचे तो आरोप है कि तुलसीराम ईशाई धर्म का प्रार्थना प्रवचन करा रहा था। श...