शामली, जुलाई 8 -- डीएम के निर्देशानुसार महिला कल्याण विभाग द्वारा 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत कन्या जन्मोत्सव का आयोजन सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, थानाभवन के सभागार कक्ष में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वास्थ्य केंद्र के बीपीएम शाजिब खान ने की। इस दौरान नवजात बालिकाओं और उनकी माताओं को फलों की टोकरी, केक, बेबी किट, बेबी बिब, बेबी शॉल और लंच पैकेट भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य कन्या जन्म को समाज में सम्मान दिलाना और बेटियों के महत्व के प्रति जागरूकता फैलाना रहा। इसके साथ ही कार्यक्रम में मौजूद लोगों को महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान महिला कल्याण विभाग से संरक्षण अधिकारी मंजू चौधरी, हब फॉर एम्पॉवरमेंट ऑफ वूमेन से डिस्ट्रिक्ट मिशन कोऑर्डिनेटर...