शामली, मार्च 10 -- थानाभवन शुगर मिल गेट पर चल रहा किसानों का धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। इस दौरान मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार को किसानों ने मुख्यमंत्री के नाम किसानों से जुड़ी समस्याओं को लेकर ज्ञापन सोपा। गन्ना भुगतान व बकाया ब्याज भुगतान को लेकर किसानों ने बजाज शुगर मिल गेट के बाद सोमवार को गन्ना समिति कार्यालय पर भी ताला जड़ दिया। किसानों का कहना था भुगतान होने तक धरना जारी रहेगा। थाना भवन की बजाज शुगर मिल यूनिट पर किसानों का गन्ना बकाया भुगतान को लेकर थाना भवन बजाज शुगर मिल गेट पर चल रहा अनिश्चितकालीन धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। इस दौरान धरना स्थल पर पहुंचे नायब तहसीलदार रविन्द्र कुमार को किसानों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सोपते हुए किसानों की समस्याओ के समाधान की मांग की गई किसानों को कहना था किसानों का मिल पर गत छः वर्षो के बकाया...