शामली, फरवरी 25 -- क्षेत्र के बाहरी छोर से बहने वाली कृष्णा नदी के प्रदूर्षण को लेकर हिन्दुस्तान मे छपी खबर का असर देखने को मिला इस गंभीर मुददे को हिन्दुस्तान ने उठाया तो खबर छपने के चार दिन बाद ही बजट सत्र के दोरान इस मुददे को थाना भवन विधायक अशरफ अली खान ने विधानसभा में नियम 301 के तहत उठाया, । हिन्दुस्तान के 19 फरवरी के अंक मे कब बहुरेंगे कृष्णा नदी के दिन नामक शीर्षक से खबर छपी तो उसका असर देखने को मिला उक्त मुददे को थानाभवन विधायक अशरफ अली खान ने विधानसभा में उठाते हुए बताया कि कृष्णा नदी जनपद सहारनपुर, शामली और बागपत से होकर गुजरती है। जो वर्षो पूर्व इस पूरे क्षेत्र की लाईफ लाईन कही जाती थी , जल इतना स्वच्छ होता था जो पूरी तरह से पीने योग्य था। जनपद शामली के चंदेनामाल, दखोड़ी जमालपुर, दभेडी, गौसगढ़, आदि दर्जनों गांवों व थानाभवन विधान ...